कोलारस में युवक की लाश मिली, हत्या का संदेह

कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के जगतपुर चौराहे स्थिति पुलिस चौकी के पीछे एक कुएं में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। यह लाश जगतपुर पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते रात्रि पुलिस को हाईवे के किनारे एक बाईक खड़ी दिखाई दी। बहुत देर तक जब इस बाईक को लेने कोई नही आया तो पुलिस ने सुबह बाईक के नंबर से उक्त युवक के घरवालों को सूचित किया। परिवारजनों ने जब आसपास तलाश शुरू की तो इकबाल पुत्र जिरर्निल सरदार उम्र 32 वर्ष निवासी बबूका पुलिस चौकी लुकवासा का मोबाइल कुएं से लगभग 20 फिट दूर पड़ा दिखाई दिया।

जब पुलिस ने झाडियों के बीच कुएं में देखा तो इकवाल सरदार की लाश कुएं में पड़ी दिखाई दी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है। वहीं दूसरी और युवक के मोबाइल का कुएं के बाहर मिलना और पास में टूटी हुई घास का मिलना यह इस मामले को हत्या की और इंगत करता हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले को लेकर फॉरंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुॅच गये है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!