शिवपुरी में लोन के नाम पर ठगी

शिवपुरी। जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नोहरीकलां निवासी एक युवक को फोन पर लोन के नाम पर 7100 रूपये ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते 21 जून को दिल्ली निवासी फारूक अव्दुल्ला नाम के व्यक्ति का फोन आया और अपने आप गणपति फायनेस का मेनेजर बताकर नोहरी निवासी रामस्वरूप पुत्र प्रतिराम जाटव उम्र 25 वर्ष को लोन दिलाने का आश्वासन देने लगा। 

यह युवक अपने आप को गुडग़ांव दिल्ली का बताकर युवक को 21 जून से 4 जुलाई तक लगातार फोन लगाने लगा और लोन के ऐवज में 7100 रूपये की मांग करने लगा। भोले भाले ग्रामीण रामस्वरूप ने उक्त युवक की बातों में आकर युवक के खाते में एसबीआई की झांसी तिराहा शाखा से 7100 रूपये डला दिये।

खाते में रूपये डालने के बाद युवक का लोन मंजूर नहीं हुआ तो युवक ने अपने आप को ठगा महसूस किया और इस घटना की शिकायत कोतवाली मेें की जहॉ पुलिस ने जॉच के दौरान आरोपी फारूक अव्दुल्ला के खिलाफ धारा 419 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।