
जानकारी के अनुसार बीते रोज प्रीति पत्नि भूरा नाई उम्र 22 वर्ष निवासी खौदा अपने घर में काम कर रही थी तभी एक चूहा दीवार से टपक कर थैले में जा गिरा। प्रीति ने कपड़े काटने के डर से थैले में से चूहे को निकाला तभी खिडक़ी पर बैठे एक जहरीले सर्प ने प्रीति को हाथ में काट लिया जिससे प्रीति की तबियत बिगडऩे लगी।
परिजन प्रीति को लेकर उपस्वास्थ्य केंद्र बैराड़ पहॅुचे जहाँ प्रीति की ग भीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने महिला को जिला चिकित्सालय रैफर किया। जिला चिकित्सालय महिला को उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया। ग्वालियर पहुॅचने से पहले ही नव विवाहिता प्रीति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।