
जानकारी के अनुसार जिले के खनियाधाना के गुढर में निवासरत युवक राजेश पुत्र सिरिया साहू उम्र 18 वर्ष ने बीती रात्रि अपने घर में ही फॅासी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह जब परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो राजेश फॉसी पर लटक रहा था। पुलिस मामले की जॉच में जुट गई है।