राज्य कर्मचारी संघ ने उठाई सातवें वेतनमान की मांग

शिवपुरी। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले जिला मु यालय पर जिलाध्यक्ष अजमेर सिंह यादव ने नेतृत्व में कर्मचारियों ने अपनी 22 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर आरए प्रजापति को सौंपा। 

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि राज्य के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान केन्द्र के समान 1 जनवरी 2016 से लागू किया जाए। छठवे वेतनमान की विसंगतियों को दूर किया जाए। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए और सेवा में रहते हुए मृत होने पर आश्रित परिवार के सदस्यों को 5 लाख अनुक पा अनुदान दिया जाए। शिक्षा विभाग में लागू की गई एम शिक्षा मित्र योजनान्तर्गत एप स्मार्ट फोन के माध्यम से ली जा रही उपस्थिति की प्रकिया के स्थान पर पूर्ववत उपस्थिति किया जाए। 

सहायक शिक्षकों को भी सेवाकाल में समयमान वेतनमान स्वीकृत किया जाए। सहित अन्य मांगें शामिल हैं। इस मौके पर दिलीप शर्मा, योगेश मिश्रा, विजय पाठक, महेश शर्मा, केके भार्गव, मुकेश आचार्य, यशपाल जाट, हरीश चौबे, महेश भार्गव, कमलकांत कोठारी, अर्चना शर्मा, शोभना श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, लता ढींगरा, गिरिजा मीणा, ज्योति वर्मा, दिनेश वाष्र्णेय, भजन सिंह, एमएल जाटव, दिनेश शर्मा, घनश्याम शर्मा, प्रहलाद गुप्ता सहित बडी सं या में कर्मचारी व अधिकारी शामिल हुए।