गोदरेज कंपनी के ब्लड डोनेशन कैंप में किया रक्तदान

शिवपुरी। रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं है। रक्तदान करने से मानव शरीर को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए। 

यह बात गोदरेज एंड वॉयस मेनीफैक्चरिंग कंपनी के अनिकेत महरोत्रा ने कंपनी के ब्लड डोनेशन डे पर कही। महरोत्रा ने कहा कि कंपनी द्वारा हर साल 8 अगस्त को कंपनी का ब्लड डोनेशन डे रहता है। इस दिन कंपनी के कर्मचारी स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं। सोमवार को कंपनी के कर्मचारियों ने अस्पताल जाकर रक्तदान किया। 

रक्तदान करने वालों में गणेश जाधव, अखिलेख दंडोतिया, योगेन्द्र तोमर, सूर्यप्रतापसिंह, मोहनलाल प्रजापति, सौरभ शर्मा, मनु चौहान, दर्शन कुशवाह, सूरज कुशवाह, विशन कुशवाह, आदित्य गुप्ता, पवन गोयल, प्रशांत बंसल है, जिन्होंने 15 यूनिट रक्तदान किया गया।