
जानकारी के अनुसार जिले के ानियाधाना थाना क्षेत्र के पटनापुर गॉव से हरीराम और उनकी पत्नि प्रेम जाटव ने कलेक्टर को आवेदन दिया कि उनकी नाबालिग पुत्री कु. प्रिया (परिवर्तित नाम) का अपहरण 23 जुलाई को सुनील जाटव निवासी दबियाकला, मनोज जाटव, कमल सिंह जाटव, बबलू जाटव, सुखवीर जाटव, विवाह जाटव निवासी ग्राम सिलपुरा द्वारा कर लिया गया है।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने महज गुमशुदगी कायम की है। न तो उसकी पुत्री का कोई सुराग लगा है और न ही अपहरणकर्र्ताओं पर पुलिस ने हाथ डाला है। आये दिन आरोपीगण उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कलेक्टर ने उक्त आवेदन को कार्र्यवाही के लिए एसपी के पास भेज दिया है।
Social Plugin