शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक आरोपी ने घर में घुसकर महिला के साथ अश्लील हरकत कर दी। महिला ने मायापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रामकली पत्नि अनिल लोधी परिवर्तित नाम उम्र 20 वर्ष निवासी पडोरा के साथ गांव के ही आरोपी विजयराम लोधी ने उस समय छेड़छाड़ कर दी जब महिला घर में अकेली थी। फरियादी महिला ने बताया कि घर में कोई सदस्य नहीं था। वह अकेली घर का काम कर रही थी तभी अचानक आरोपी विजयराम लोधी आया और महिला के साथ अवैध संबंध बनाने की बात कहने लगा । महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील छेड़छाड़ कर दी ।
महिला ने यह घटना अपने पति को बताई और अपने पति के साथ मायापुर थाने में आरोपी खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin