शिवपुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्रान्तर्गत खेड़ापति कॉलोनी में निवासरत एक आईटीव्हीपी के जवान के लडक़े का अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आईटीव्हीपी में पदस्थ रामरतन पुत्र शमसेर सिंह चौहान उम्र 42 साल निवासी फजिलपुर थाना कुर्रा जिला मेनपुरी उ.प्र. हाल निवासी खेडापति कॉलोनी शिवपुरी आईटीव्हीपी शिवपुरी में परस्थ हैं। बीते रोज रामरतन का पुत्र भानूप्रताप सिंह चौहान घर से स्कूल की कहकर साईकिल से निकला जब नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की।
बताया गया है कि उक्त बालक भानुप्रताप सिंह चौहान उम्र 17 वर्ष शहर के गीता पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। वह स्कूल नहीं पहुॅचा परिजनो ने इस बात की शिकायत पुलिस थाना देहात में की। जहॉ पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।