एनएच 3 की दुर्दशा को लेकर पीपी के सदस्यों ने अधिकारियों से की मुलाकात

शिवपुरी। शहर की समाजसेवी संस्था पब्लिक पार्लियामेंट का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को एनएचएआई की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रतिभा गुप्ता से मिला और सतनवाड़ा से बदरवास तक बदहाल नेशनल हाईवे 3 की दुर्दशा सुधारने की मांग की। 

पब्लिक पार्लियामेंट के सदस्यों ने बताया कि एबी रोड़ पूरी तरह से बदहाल हो गया है और उसमें जगह-जगह गड्डे हो गए हैं जिससे आए दिन हादसों में लोगों की जान जा रही है। 

सदस्यों ने मांग की कि जल्द ही हाईवे को दुरूस्त कराया जाए जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। पब्लिक पार्लियामेंट द्वारा बताई गई समस्या को प्रोजेक्ट मैनेजर प्रतिभा गुप्ता ने अपने संज्ञान में लिया और तीन दिवस में योजना तैयार कर मार्गों का दुरूस्तीकरण कराने का आश्वासन दिया वहीं सदस्यों ने झांसी तिराहे की बदहाल सडक़ को लेकर भी प्रोजेक्ट मैनेजर से चर्चा की। जिसे जल्द ही सही कराने की बात कहीं है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!