शिवपुरी। पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसं यक वर्ग अधिकारी कर्मचारी संस्था आंदोलित है। संघ की मांग है हाई कोर्ट के निर्णय का सरकार को स मान करना चाहिये तथा अन्य राज्यों की तरह पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने का एतिहासिक निर्णय मप्र सरकार को लेना चाहिये।
सपाक्स संघ अपनी मांगों के समर्थन में 28 अगस्त रविवार को दोपहर 12 बजे से विशाल रैली आयोजित करने जा रहा है जो ऋषि मैरिज गार्डन फिजीकल से प्रारंभ होकर माधव चौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा होते हुये कलेक्टे्रट पहुंचेगी जहां माननीय मु यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधीश शिवपुरी को सौंपा जायेगा।
सपाक्स की इस प्रायोजित रैली का स्वरूप पैदल व बाहन रैली के रूप में रहेगा। तथा विगत दिवसों में भी सपाक्स के पदाधिकारियों द्वारा जिले के पिछोर, खनियाधाना, करैरा, नरवर, बदरवास, कोलारस का भ्रमण कर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के साथ-साथ समाज बंधुओं एवं छात्रों से संपर्क कर अपने आंदोलन का समर्थन प्राप्त किया है।
28 अगस्त की महारैली में अधिक से अधिक सं या में शामिल होने के लिये पीले चावल देकर आमंत्रण पत्र भी सौंपे गये हैं। सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसं यक वर्ग अधिकारी कर्मचारी संस्था ने महारैली को सफल बनाने हेतू समाजिक बंधुओं, छात्रों एवं अधिकारियों, कर्मचारियों से अधिक से अधिक सं या में शामिल होने की अपील की है।