2 दिन से पहाड पर फंसे है 7 चारवाहे: सिंध का उफान देखकर रेसक्यू टीम की टूटी हिम्मत

करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के सुनारी चौकी क्षेत्र के ग्राम टोनी में 7 चारबाहे सिंध नदी में पानी के बढ़ जाने से फंसे हुए है। सिंध का उफान देखकर वहां पर उपस्थित प्रशासन और रेसक्यू टीम के पसीने छूट रहे है,और वे 2 दिन से नदी में पानी कम होने का इंतजार कर रहे है। 

जानकारी के अनुसार जिले के करैरा थाना क्षेत्र के सुनारी चौकी क्षेत्र के ग्राम टोनी में बीते दो दिन पहले भुजरिया के दिन टोनी गांव के 7 लोग अपने मवैशीयों को लेकर सिंध नदी के किनारे गये हुए थे। तभी अचानक मवेशीयों को चराते सिंध के पार स्थिति पहाड़ पर चले गये। तब तक तेज बारिश प्रारंभ हो गई और पहाड़ चारो और से सिंध नदी के पानी से घिर गया। जिससे इस पहाड़ पर 7 लोग मवेशियों के साथ घिर गये है।

बताया जा रहा है कि इस पहाड़ पर एक मदिंर होने से सभी घिरे लोगो ने खाना पकाकर खा लिया है और सभी सुरक्षित है। पुलिस मौके पर रेस्क्यू दल को लेकर तैनात खडी है पर नदी में उतरने का साहस नही जुटा पा रही है। पूरा पुलिस बल नदी के उतरने का इंतजार कर रहा है।