
जानकारी के अनुसार जिले के मगरौनी के ग्राम पंचायत थाठी में पदस्थ एक महिला रोजगार सहायक रूपवती पुत्री राजाराम जाटव परिवर्तित नाम उम्र 24 वर्ष के साथ थाठी में ही पदस्थ पंचायत सचिव हरप्रसाद शाक्य ने उस समय छेड़छाड़ कर दी। जब वह पंचायत के काम से हस्ताक्षर कराने पंचायत सचिव के घर गई थी।
बताया गया है कि पंचायत सचिव आये दिन युवती के साथ संबंध बनाने का दवाब डालता था। बीते रोज युवती अपने पिता के साथ पंचायत सचिव हरप्रसाद के मगरौनी स्थित घर पर गई हुई थी। युवती के पिता घर के बाहर खड़े हुए थे और युवती फाईल पर साईन कराने घर में चली गई। लेकिन पंचायत सचिव ने फाईल पर साईन के एवज में जिस्म की मांग कर डाली। युवती ने जब मना किया तो आरोपी पंचायत सचिव ने युवती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया।
युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर युवती का पिता घर के अंदर पहुॅचा तो आरोपी दोनो को इस मामले में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। युवती ने उक्त बात की शिकायत पुलिस चौकी मगरौनी में की जहॉ पुलिस ने आरोपी हरप्रसाद शाक्य के खिलाफ धारा 354, 506बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।