
जानकारी के अनुसार दूल्हे नीतेश जैन ने अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए दिल्ली से पांच लाख रूपए में दो दिन के लिए हेलीकॉप्टर किराये से लिया और वह अपनी तीन बहिनों निहा, शिवानी और ऐनी के साथ शिवपुरी पहुंचा।
जिस लडक़ी से उसकी शादी होना है वह लुकवासा की रहने वाली है जिसका नाम पूजा गुप्ता पुत्री ओमप्रकाश गुप्ता है। सूचना पाते ही मीडिया कर्मी भी हवाई पट्टी पर एकत्रित हो गए। बताया जा रहा है कि विवाह आज रात्रि पारस रेसीडेंसी में संपन्न होगा। उसके बाद दूल्हा अपनी बीबी को बारात सहित कल वापिस भितरवार ले जायेगा।
मीडिया ने पूछताछ में नीतेश से अनोखे अंदाज में बारात लेकर आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह अपनी बीबी को विदा कराने के लिए हेलीकॉप्टर से आया है। इसके पीछे मेरे पिता की इच्छा भी थी। जिसे मैने आज पूरा कर दिया है। पिता चाहते थे कि उनका बेटा शादी पर बहू को हेलीकॉप्टर से जायें।