
जानकारी के अनुसार मगरौनी चौकी के ग्राम निजामपुर में रहने वाली सोमवती पुत्री करनसिंह कुशवाह उम्र 15 वर्ष खाना पकाने के लिए पास में रखे कंड़ों के ढ़ेर से कंड़े निकालने गई तभी अचानक एक जहरीले साँप ने मृतिका की ऊॅगली में काट लिया इतना ही नही काटने के बाद भी सांप किशोरी की उॅगली से लटका रहा। कुछ देर तक उसकी ऊॅगली को छोड़ा भी नहीं था।
परिजनों ने सोमवती की चिल्लाने की आवाज सुनकर उसे चिकित्सालय की वजाय किसी तांत्रिक बाबा के पास ले गये जहॉ झाड़-फूक के दौरान सोमवती की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।