
बताया गया है कि प्रशासन हमारे अतिक्रमण तोड रहा है और यहां धरना देने की औपचारिकता कर रहे हो। आप नपाध्यक्ष को बुलाओ वह हमारा नेतृत्व करें ओर हमारे निर्माणों को तोडऩे से बचाओ, इस पर कांग्रेसियो ने कहा मुन्नालाल जी आ रहे है। व्यापारियो को 1 घंटा हो गया पर मुन्नालाल कुशवाह नही आए।
उधर व्यापारियों के फोन घनघनाने लगे की प्रशासन ने हिटैची चला दी। इससे व्यापारी कांग्रेसियो पर क्रोधित होते हुए उन्हे खरी खोटी सुनाते हुए चले गए। जानकारी यह आ रही है कि उस समय इस धरने के मंच पर शहर के धुरधंर कांग्रेसी बैठे हुए थे।