
जानकारी आ रही कि मारबाड़ी भोजनालय की लाईन बाले व्यापारियों ने कहा कि अतिक्रमण उनकी साईड में नहीं बल्कि सामने बाली साईड के दुकानदारों ने किया है। जबकि सिद्धार्थ लढ़ा, राकेश जैन आमोल आदि क्षेत्र के दुकानदारों का कहना था कि वे अतिक्रामक नहीं है।
अतिक्रमण सामने की साईड में है। श्री लढ़ा ने कहा कि हनुमान मंदिर क्षेत्र में 44 फिट सडक़ में दोनों ओर 22-22 फिट पर बीच में लाईन डाल दी जाए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। ऐसी स्थिति में पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने न्याय संगत बात करते हुए कहा कि कागजातों के परीक्षण में यदि दोनों ओर के दुकानदार सही साबित हुए तो उनका निर्माण नहीं तोड़ा जाना चाहिए। भले ही सडक़ इस इलाके में 44 फिट से घटकर 40 फिट रह जाए।