ठंडी सडक़ पर बंदर का आतंक, पांच बच्चों को काटा

शिवपुरी। शिवपुरी शहर बंदरों के आतंक से उभर नहीं पा रहा है। हाल ही में पार्षद मंजू गर्ग द्वारा एक उत्पाती बंदर को पकड़ कर लोगों को राहत दिलाने का काम किया, लेकिन बंदरों की सं या शहर में अधिक है। कल ठंडी सडक़ पर एक बंदर ने अपना कहर बरपाते हुए पांच बच्चों को ज मी कर दिया। 

जिससे पूरे क्षेत्र में बंदर का आतंक बना हुआ है। जिन बच्चों को घायल किया उनमें अंशू पुत्र वीरेन्द्र मिश्रा 3 वर्ष, प्राशुल, टिक्कल तथा अन्य दो बच्चे शामिल हैं। बंदर ने इन बच्चों पर हमला बोला जब वह छत पर खेल रहे थे। बताया जाता है कि बंदर ने सबसे पहले अंशु पर हमला बोला बंदर ने अंशु के दोनों पैर पकड़ लिए और उसके कान को काट लिया। वहीं उसके हाथ पैरों पर भी अपने दांतों और पंजों से कई निशान लगा दिए। 

इसके बाद बंदर ने दूसरी छत पर पहुंचकर प्रांशुल और टिक्कल को पकड़ लिया और उनके शरीर पर कई जगह काट खा लिया। जिससे वहां के लोग काफी परेशान हैं। कॉलोनी वासियों ने वन विभाग के से मांग की है कि ऐसे उत्पाती बंदरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। जिससे उनके बच्चे और वह सुरक्षित रह सकें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!