
बताया गया है कि श्री जैन विभाग के रेग्यूलर कर्मचारी भी नहीं है। इस बारें में डी ई शिवपुरी से उपयंत्री की पदस्थी पर प्रतिक्रिया चाही गई तो उन्होंने एस ई से बात कर उनसे ही प्रतिक्रिया लेने की राय परोस दी।
उल्लेखनीय है कि शासन की नियम है जिस स्थान ससे किसी भी कर्मी को निल िबत किया जाता है। उसकी बहाली उसी स्थान पर नहीं की जाती, खासकर तब जबकि विभागीय जॉच ल िबत हो किन्तु विद्युत महकमे में इन दिनों अंधेरगर्दी का आलम है, नियमों को ताक पर रख अधिकारी मनमानी काट रहे है।