सस्पेंड उपयन्त्री को पुन: उसी स्थान पर किया बहाल

शिवपुरी। जिले के  करैरा उपसंभाग के खैराघाट वितरण केन्द्र पर कुछ माह पूर्व अवैध ट्रान्सफॉर्मर रखवाने और अवैध रूप से विद्युत पंपों को चलवाने के आरोपों के चलते एक वर्ष पूर्व निल िबत हुए उपयंत्री एस पी जैन को बहाल कर उसी स्थान पर फिर से पदस्थापना दे दी गई। जबकि मामले की विभागीय जॉच आज भी लंबित है। 

बताया गया है कि श्री जैन विभाग के रेग्यूलर कर्मचारी भी नहीं है। इस बारें में डी ई शिवपुरी से उपयंत्री की पदस्थी पर प्रतिक्रिया चाही गई तो उन्होंने एस ई से बात कर उनसे ही प्रतिक्रिया लेने की राय परोस दी। 

उल्लेखनीय है कि शासन की नियम है जिस स्थान ससे किसी भी कर्मी को निल िबत किया जाता है। उसकी बहाली उसी स्थान पर नहीं की जाती, खासकर तब जबकि विभागीय जॉच ल िबत हो किन्तु विद्युत महकमे में इन दिनों अंधेरगर्दी का आलम है, नियमों को ताक पर रख अधिकारी मनमानी काट रहे है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!