
जानकारी के अनुसार कोलारस निवासी शाकिर कुरेशी पुत्र खालिक कुरेशी निवासी पीरसुक्रू मोहल्ला की हीरो हौंडा पेशन प्रो बाइक घर के सामने रखी थी। रिमझिम बारिश के बीच अचानक से खड़ी बाइक धू-धू कर जल उठी।
बाइक मैं आग लगते ही मोहल्ले मैं अफरा तफरी मच गई जिसके बाद राहगीरों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बाइक काफी हद तक जल चुकी थी सूचना मिलते ही कोलारस पुलिस मौके पर पहुँच गई और मामले की जांच मैं जुट गई।