
जानकारी के अनुसार क्षेत्र मैं तेज बारिश के चलते गुंजारी नदी उफान पर पहुंच गई थी। इसी बीच शाम के समय गोदाम से मजदूरी कर लोट रही चुनिया वानो, आशा कुशवाह निवासी कोलारस अपने घर के रास्ते मैं पडऩे वाली गुंजारी नदी पार करते समय तेज बहाब मैं जा पहुंची और वह गई।
जिसे रामेश्वरधाम मंदिर पर मौजूद रवि रजक, रवि ओझा, गोलू पठान, अमजद खान ने महिलाओ को बहते हुए देखा और तुरंत नदी मैं छलांग लगा दी काफी मसक्कत के बाद 300 मीटर की दुरी से महिलाओ को बमुश्किल नदी के तेज वहाब से निकल गया। महिला अब स्वस्थ बताई जा रही है।