
जानकारी के अनुसार जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोडा में हाईवे पर कृपासिंह पुत्र अजबसिंह यादव उम्र 19 वर्ष अपने घर में लगी आटा चक्की को चला रहा था। तभी दो अज्ञात नकावपोश बदमाश बाईक से आये और सरेआम देशी कट्टे से युवक को गोली मार दी। गनीमत यह रही की गोली युवक के पेट के पास लगी।
गोली की आवाज सुनकर परिजन दौडक़र आये और युवक को लेकर करैरा पहुॅचे। तब तक आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ धारा 307,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।