जलसंकट: पैसे मागे तो टेंकर मालिक सहित स्टाफ को कूटा

शिवपुरी। खनियांधाना कस्बे में आज सुबह तीन लोगों ने मिलकर पानी के टेंकर के रूपए मांगने पर टेंकर मालिक और स्टाफ की निर्ममता पूर्वक पिटाई दे दी। जिससे टेंकर चालक की एक अंगुली टूट गई। जबकि टेंकर मालिक और एक युवक को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार फरियादी राजीव जैन पुत्र सुरेशचन्द्र जैन का पानी का टेंकर कस्बे में पानी सप्लाई के लिए विक्रय किया जाता है आरोपी शिखरचन्द्र जैन फरियादी का टेंकर अपने नवनिर्मित भवन के लिए पानी क्रय किया जिसके पांच टेंकरों के पैसे आरोपी देने में आना कानी कर रहा था। 

आज राजीव ने जब आरोपी से अपने रूपए मांगे तो आरोपी शिखरचन्द्र ने शैलेष जैन और सोनू जैन के साथ मिलकर राजीव और टेंकर चालक पिन्टू परमार और सहायक छोटू नामदेव पर पत्थरों और डंडों से हमला बोल दिया। जिससे तीनों घायल हो गए। बाद में तीनों थाने पहुंचे जिन्होंने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!