
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रजलाल लोधी ने अपने पुत्र और पुत्री का विवाह एक ही परिवार में किया था। उस परिवार की लडक़ी को विवाह सुखदेव लोधी के बड़े भाई और लडक़े का विवाह सुखलाल लोधी की बहिन के साथ हुआ था।
11 जुलाई को विवाह संपन्न कर लोधी परिवार अपने घर लोट आया। लेकिन सुखलाल का कहना था कि तुमने मेरी बहिन का विवाह ठीक जगह नहीं किया है। इसी बात पर उसका घर बालों से विवाद भी हुआ। परिवार वालों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना और 13 जुलाई को उसने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।