
शिवपुरी के अब तक प्रभारी मंत्री रहीं कुसुम मेहदेले से शिवपुरी वापस लेकर छतरपुर दे दिया गया है। अब वो दमोह के साथ साथ अपने गृहनगर पन्ना के पड़ौसी जिले छतरपुर की प्रभारी मंत्री होंगी। इससे उनका राजनैतिक कद भी बढ़ेगा।
जयभान सिंह को गुना एवं अशोकनगर का प्रभार दिए जाने का अर्थ यह निकाला जा रहा है कि उनकी सिंधिया विरोधी इमेज को भुनाया जाएगा और कई दफा सीएम शिवराज सिंह के लिए संकट बन जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को वो गुना अशोकनगर में ही उलझाकर रख देंगे। याद दिला दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले लम्बे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं और उनका जनाधार यहां बढ़ता जा रहा था।