
उक्त घटना की जानकारी मकान मालिक को उस समय लगी जब स्कूल से धुंआ उठता हुआ देखा। इसके बाद मकान मालिक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आग को बुझाया और स्कूल संचालक को घटना की सूचना दी।
जानकारी के अनुसार स्कूल संचालक ललित गुप्ता, उमेश कंथरिया के मकान में किड्स अकादमी के नाम से स्कूल संचालित करता है। आज सुबह स्कूल की बिल्डिंग से धुंआ निकलता हुआ उमेश कंथरिया ने देखा। श्री कंथरिया ने उक्त सूचना अपने आसपास के लोगों को दी और स्कूल के दरवाजों के ताले तोडक़र प्रवेश किया और वहां लगी आग को पानी डालकर बुझाया गया।