
जानकारी के अनुसार समशाद अली पुत्र मौह मद अली उम्र 33 वर्ष 14 कोठियों के पास जिला झांसी यूपी निवासी अपनी बाईक से झांसी से शिवपुरी आ रहा था। तभी अचानक घसारई पुल के पास युवक की बाईक अनियत्रित होकर फिसलगई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहॉ युवक की हालात गंभीर बताई जा रही है।