
जानकारी के अनुसार शहर के टीव्ही टावर रोड़ पर अभी भी सीवर खुले पडे है अभी कुछ दिन पूर्व इसी चैंबर में फिजीकल क्षेत्र में रहने वाला एक व्याक्ति गिर गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मानसून आने के बाद भी यह चैंबर खुला पड़ा है। बारिश होने पर जब रोड पर पानी बहना शुरू हो जाता है।
तो यह चैंबर दिखाई नही देता है। कल शाम को हुई तेज बारिश में यह चैंबर दिखना बंद हो गया था। तभी वहां से एक लडकी अपनी स्कूटी से आ रही थी। चूँकि पानी बरसने की वजह से उसे कम दिखाई पड रहा था तो जैसे ही वह युवती खुल पडे सीवर के चैंबर के ओर बडी स्थानीय नागरिको ने उसे आबाज देकर सचेत कर दिया। नही तो कोई भी हादसा हो सकता था।