
जानकारी के अनुसार 16 जुलाई को गुड़ा गुड़ी नाके से महेन्द्र धाकड़ और अर्जुन बाथम अपनी-अपनी प्रेमिकाओं को लेकर भाग थे। जिन्होंने शिवपुरी पहुंचकर 18 जुलाई को किसी मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद दोनों जोड़े बदरवास में तीन दिन पूर्व पहुंचे जहां उन्होंने खेरू नामदेव का मकान किराये से लिया और उसमें रहने लगे।
आज पुलिस को उक्त युवक युवतियों की संदिग्ध होने की जानकारी लगी तो पुलिस उन्हें पकडऩे के लिए पहुंची तभी अर्जुन बाथम नामक युवक वहां से भाग गया। जबकि महेन्द्र धाकड़ और दोनों युवतियों को पुलिस ने पकड़ लिया।