शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी सहराना में कल दोपहर अपने भाई बहिनों के साथ तालाब के किनारे खेल रही एक 10 वर्षीय बालिका का पैर फिसल गया जिससे वह तालाब में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पूजा पुत्री गोरेलाल शाक्य उम्र 10 वर्ष निवासी खजूरी सहराना अपनी सगी बहिन वबीता और चचेरी बहिन व भाई ज्योति और बृजेश के साथ खेेत के पास स्थित तालाब के किनारे खेल रही थी। इसी बीच पूजा का पैर फिसल गया और वह असंतुलित होकर तालाब में गिर गई और गहराई अधिक होने के कारण वह डूब गई।
जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त घटना की जानकारी पूजा के भाई बहिनों ने परिजनों को दी। इसके बाद पुलिस और ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और पूजा की तलाश शुरू की। शाम सात बजे पूजा का शव तालाब से बाहर निकाला और पीएम के लिए भेज दिया।