
अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी रूपेश उपाध्याय ने बताया कि नीलगर चौराहा निवासी आशिक खांन पुत्र ईशाक खांन की मृत्यु भदैयाकुण्ड में पानी में डूबने के कारण मृत्यु हो जाने पर निकटतम वारिस ईशाक खांन को 1 लाख की सहायता राशि और हवाई पट्टी निवासी मनोज पुत्र जेसु आदिवासी की पानी में डूब जाने के कारण मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस पत्नि रेखा आदिवासी को 1 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।