
उन्होंने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपना राजस्व बढ़ाने के लिए गली मोहल्लों में शराब की दुकानें खोल कर गरीब जनता के बीच में जबरन शराब की खपत को बढ़ावा दे रही है। जिससे प्रदेश के लाखों परिवार बर्वाद हो गए हैं और कई लोग मौत के आगोश में समा चुके हैं।
ऐसी स्थिति में प्रदेश की दिन प्रति दिन स्थिति बिगड़ रही है। प्रदेश सरकार को लोगों की कोई चिंता नहीं है। जिसे लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ब्लॉक सहित शहर स्तर पर लोगों को जागरूक करने कार्य किया जाएगा।