
जानकारी के अनुसार यह होनहान छात्र का वर्ष 2013 एमपी पीएससी की परीक्षा में नायब तहसीलदार के लिए चयन होने से लुकवासा क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। इनका जन्म स्थान गांधी नगर लुकवासा हुआ है। इन्होंने अपनी पढ़ाई शिवपुरी जिले में रहकर संपन्न की है। इनके चाचा रामचरण दिवाकर उत्कृष्ट छात्रावास में अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। अपने चयन का श्रेय दिवाकर जी ने अपने सुधीर शर्मा सर और माता-पिता एवं मित्रों को दिया है।
Social Plugin