कलेक्टर ने करैरा में देखा मुख्यमंत्री का संबोधन

0
शिवपुरी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के समापन अवसर पर तारासेवनिया, परवलिया, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से सीधे प्रसारण के माध्यम से संबोधित किया। जिसका लाभ रेडियों एवं टेलीविजन के माध्यम से जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम संसद सभा में उपस्थित लोगों ने उठाया। 

जिले की करैरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भवन दिनारा में कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने ग्रामीणों के साथ उपस्थित होकर टेलिविजन से प्रसारित कार्यक्रम को देखा और हितग्राहियों से अभियान के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। 

ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत स्वीकृत पेंशनरों एवं गरीबी रेखा के नीचे पाए गए पात्र हितग्राहियों के जोड़े गए नामों की सूची पढक़र पंचायत सचिव ने सभी के समक्ष सुनाई। इस ग्राम पंचायत में 74 हितग्राहियों की पेंशन स्वीकृत की गई है। पंचायत सचिव ने बताया इन हितग्राहियों को शीघ्र ही राशि मिलना शुरू हो जाएगी। इस दौरान बताया गया कि 257 लोगों के गरीबी रेखा के कार्ड भी बनाए गए है।

कलेक्टर शिवपुरी ने ग्राम संसद की बैठक में डेढ़ माह तक संचालित इस अभियान के दौरान आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी लेते हुए लाभांवित हितग्राहियों एवं गरीबी रेखा के नीचे की सूची से अपात्र व्यक्तियों द्वारा स्वेच्छता से कटाए गए नामों की भी जानकारी ली। उन्होंने राजस्व प्रकरणों का निराकरण, पेयजल की स्थित पर भी चर्चा की। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आधारकार्ड के महत्व एवं उपयोगिता को बताते हुए आग्रह किया कि वे स्वयं का एवं अपने परिवार के सदस्यों के आधार पंजीयन कराए। जिससे भविष्य में योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

आयोजित संसद सभा में श्रीमती कोमल रघुवर जाटव ने कहा कि इस अभियान के दौरान उन्हें इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की गई है। अब उसे 275 रूपए प्रतिमाह पेंशन मिलेंगी। इसी प्रकार राजकुमार लखपत जाटव को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत कर 150 रूपए प्रतिमाह राशि प्राप्त होगी। ऐसे अन्य योजनाओं में भी लाभांवित अनेको हितग्राहियों ने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के सफल आयोजन के लिए मु यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस दौरान जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, अनुविभागीय दण्डाधिकारी करैरा श्री संजीव जैन, अतिरिक्त मु य कार्यपालन अधिकारी श्री एन.एस.नरवररिया,तहसीलदार श्री यू.सी.मेहरा, जनपद पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी श्री महेन्द्र जैन, एई श्री अशोक गुप्ता, सरपंच श्रीमती रामकली, जनपद सदस्य आरती, जयजय वकील, सपना दुबे सहित खण्डस्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित थे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!