शिवपुरी। कोई भी पुरानी वस्तु खराब नहीं होती केवल हमें उसका सही ढंग से इस्तेमाल करना आना चाहिएए साथ ही कई ऐसी पुरानी चीजें होती हैं जिनके ऊपर मात्र पेंटिंग या डिजाइनभर कर देते से वे आकर्षक और सजाने लायक बन जाती हैं जिनको कहा जाता है आर्ट एण्ड क्रॉ ट। ऐसा ही कुछ सिखाया गया आज भारत विकास परिषद के बाल संस्कार शिविर में। 
शिविर के दौरान बच्चों ने पमपम सर द्वारा पेंटिंग तो सीखी हीए साथ ही परिषद की सदस्य रीना गुप्ता और सुमिता कोचेटा द्वारा पुरानी सीडीए मैगजीन आदि से सुंदर चीजें बनाना भी सीखा। 
बाल संस्कार शिविर के दौरान सात दिन चलने वाले इस प्रकल्प में संस्था की महिला सदस्याओं द्वारा बड़ी ही रुचि के साथ बच्चों को आकर्षक चीजों का निर्माण करना सिखाया गया जिसमें पुरानी सीडियों से कैटरपीलर बनाना, आइस्क्रीम स्पून ने आकर्षक चप्पल शोकेस बनाना, पुरानी मैगजीन के पन्नों से सुंदर फोटो फ्रेम बनाना एवं अन्य छोटे-छाटे आयटम जिन्हें हम कचरे में फेंक देते हैं उनसे गुलदस्ते, पैन रखने के स्टेण्ड आदि बनाना सिखाया गया। 
परिषद द्वारा यह आयोजन स्थानीय रोजवेली स्कूल कोतवाली के सामने किया जा रहा है जिसमें महिला सदस्यों के साथ-साथ पुरुष सदस्य भी अपनी हिस्सेदारी दिखा रहे हैं। शिविर में सरला वर्मा, आकांक्षा गौड, अंजू जैन, सुनीता जैन, सुमिता कोचेटा, स्नेहला शर्मा, मीना गुप्ता, अनीता शर्मा, अल्का गुप्ता, श्रीमती अंशू जैन सहित अध्यक्ष अभय कोचेटा, सचिव संजीव जैन एवं सहसचिव रीतेश जैन रोमी, शैलेष जैन मौजूद थे। 
आज जानेंगे बच्चे भारतीय संस्कृति को
शिविर के दौरान आज बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी दी जाएगी और बताया जाएगा कि इसका हमारे जीवन में क्या उपयोग है। परिषद की महिला सदस्य एवं प्रांतीय पदाधिकारी प्रेरणा सांड द्वारा उक्त जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही श्रीमती स्नेहलता शर्मा पर्यावरण और उसका संरक्षण के बारे में बच्चों को बताएंगी। 
डांस के साथ देशभक्ति गीत भी सीखे बच्चों ने
आज शिविर के दौरान रिहान सर द्वारा बच्चों को डांस तो सिखाया ही गयाए साथ ही सुमिता कोचेटा द्वारा देशभक्ति गीत भी बच्चों को सिखाते हुए उन्हें घर से प्रक्टिस करके लाने के लिए दिए गए। शिविर में बच्चे पूर्ण आनंद के साथ ज्ञानवर्धन चीजों को सीख रहे हैं।