
परेशान लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से लेकर नगर पालिका से की है, लेकिन कोई सुनवार्ई नहीं हो रही। वार्ड वासियों ने बताया कि वह नाले पर हुए अतिक्रमण को लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 25 पुलिया न बर 1 पर कुछ लोगों ने स्थाई निर्माण कर पुलिया को एक ओर से पूर्णत: बंद कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में लोगों के घरों से निकलने वाली गंदगी की निकासी बंद हो गई वहीं बारिश के पानी की निकासी भी नहीं हो सकेगी।
वहीं पुलिया के दूसरी ओर नाले के मुंह को भी बंद कर दिया है। जिससे वहां गंदगी का अ बार लगा हुआ है। रही सही कसर आबकारी ठेकेदार ने पूरी कर दी है।
जो अपने आहाते में फैली गंदगी को नाले में फैंक देता है। जिसे वहां जमकर बदबू और कचरा एकत्रित हो गया है। कई बार ठेकेदार को वहां के लोगों ने कचरा डालने से रोका तो वह झगड़े पर उतारू हो जाता है। ऐसी स्थिति में लोगों के समक्ष एक भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है।