
हमले में भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया। भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष ने बताया कि हमले में आरोपियों के साथ पटवारी भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया।
जानकारी के अनुसार कोलारस भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष सर्वेश शर्मा का श्रीवास्तव होटल एबी रोड के पास खेत है जिसे जोतने के लिए वह संतोष शर्मा और पवन तिवारी के साथ गए थे। इस जमीन पर आरोपी सरदार संदीप सहित अन्य अपनी नजर गढ़ाए हुए थे जब आरोपियों ने मण्डल उपाध्यक्ष को खेत जोतते हुए देखा तो सरदार सहित दो अन्य आरोपीयों के साथ मिलकर तीनों पर तलवार से जनलेवा हमला बोल दिया।
इस हमले में मण्डल उपाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि संतोष और पवन को कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस ने सरदार संदीप व अन्य दो के खिलाफ भादवि की धारा 324, 294, 341, 447, 336, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया।
मण्डल उपाध्यक्ष ने जिला चिकित्सालय में बताया कि उक्त पूरे मामले में पटवारी भी शामिल है। पटवारी रघुवंशी द्वारा उनका नामांतरण भी नहीं किया जा रहा जिसके कारण पहले तहसीलदार को भी आवेदन दे चुके हैं। पटवारी की निगाह उक्त जमीन पर है और वह उसे हथियाने के चक्कर में है और इसी के चलते आज उसने अपने साथियों सहित उस पर हमला बोला।
बताया गया है कि उसके बाद भी आरोपीयों का मन नहीं भरा तो दहशत फैलाने के उद्देश्य से आरोपीयों ने हवाई फायर भी कर दिये। जिससे वहॉ दहशत का माहौल निर्मित हो गया। इस हमले में सर्वेश शर्मा के सिर और कान में गंभीर चोट आई है। पुलिस मामले की जॉच में जुट गई है।