महिलाओं ने बिजली कंपनी के अधिकारी को दौडा-दौडा कर पीटा

शिवपुरी। नरवर में बिजली कंपनी से परेशान महिला और पुरूषों ने बिजली कंपनी के एक अधिकारी को सडक़ पर पटक-पटक कर पीटा। अधिकारी भागा फिर भी अक्रोशित भीड से बच नही पाया और उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा उसके कपडे भी फाड दिए। 

कई महीनों से बिजली बिल अधिक आने से गुस्साए किसान शुक्रवार को लोढी माता मन्दिर से रैली निकाल कर नरवर तहसील प्रांगण में राज्यपाल के नाम नरवर तहसीलदार को ज्ञापन देने पहुंचे। उसी समय तहसील प्रांगण में बिजली कंपनी के कनिष्ठ यंत्री एसपी जैन तहसील पहुंच गए। 

बिजली कंपनी के अधिकारी प्रदर्शनकारी महिलाओं को धमकाने लगे एवं कानूनी कार्रवाई का डर दिखाने लगे। बस फिर क्या था, महिलाएं सामने आए अफसर पर टूट पड़ीं। आक्रेाशित भीड़ ने उन्हे पटक दिया और कपडे फाड़ दिए। वो बचने के लिए बार बार भागे, लेकिन भीड़ ने हर बार उन्हे दबोचा और जमकर लात घूसें बरसाए। अंतत: वो तहसीलदार के चेंबर में जाकर छिप गए। भीड़ भी चेंबर के बाहर उनके निकलने का इंतजार करने लगी। 

इस बीच उन्होंने जैन समाज के पदाधिकारियों से मदद मांगी। जैन समुदाय के लोग उन्हें वहां बचाने पहुंचे तब इंजीनियर को बाहर निकाला जा सका।