लक्ष्य स्कूल ने शहर को किया स्वच्छता और हरियाली के प्रति जागरूक

शिवपुरी। लक्ष्य स्कूल ने स्वच्छ भारत अभियान में एक महीने पहले एक पहल की है जिसमें लक्ष्य स्कूल ने शहरवासियों को जागरूक करने के लिए झांसी तिराहे के आगे तक सभी डिपायडर के बीच में पेमप्लेट लगाये है। जिस पर लिखा हुआ है कृपया गंदगी न फैलाये ताकि शहरवासी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सके।

 इस समय शहर में चारों और बहुत ही गंदगी है इसलिए हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वो अपने चारों और सफाई रखें। लक्ष्य स्कूल का सभी शहरवासियों से अनुरोध है कि कृपया वो एक पौधा जरूर लगाये ताकि हमारे चारो ओर हरियाली एवं स्वच्छता का वातावरण रहें।

लक्ष्य स्कूल का अन्य सभी स्कूलों से अनुरोध है कि वो भी स्कूलों में पेड़ पोधे अवश्य लगायें जिससे हमारा वातावरण स्वच्छ रह सके। लक्ष्य स्कूल ने स्वच्छता की और कदम बढ़ाया है और आशा है कि इस खवर के जरिये लोगो में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और हम अपने शहर को स्वच्छ रखने में कामयाव हों सकेंगें।