कुमार इलैक्ट्रिकल्स पर बिक रहीं थी नकली मशीनें

शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछोर कस्बे में आज दिल्ली से आये ऊषा कंपनी के असिस्टेंड मैनेजर ने फर्जी तरीके से ऊषा का मोनो लगाकर सिंलार्ई मशीन का व्यापार कर रहे एक दुकानदार को दबोच लिया। जिस पर पिछोर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

जानकारी के अनुसार ऊषा कंपनी में दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से ऊषा कंपनी की फर्जी तरीके से बेचने की शिकायत दिल्ली हेडऑफिस को मिल रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए कंपनी द्वारा पिछोर में कंपनी के असिस्टेंड मैनेजर निरंजनदास निवासी दिल्ली को इस बात सूचना पर पिछोर भेजा गया।

जहां जांच के दौरान पिछोर के कुमार इलैक्ट्रीकल्स पर नकली ऊषा की सिंलाई मशीनें विक्रय करते हुए पाई गई। इस बात की शिकायत कंपनी के मैनेजर निरंजनदास ने पुलिस थाना पिछोर में एक आवेदन के माध्यम दर्ज करार्ई। 

जहां पुलिस ने आरोपी महेन्द्र गुप्ता संचालक कुमार इलैक्ट्रीकल्स के खिलाफ धारा 63,65 कॉपीराईट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी के कब्जे से सात सिलाई मशीनें जप्त की है।