फाईनली सुरेश राठखेडा होगें पोहरी के नए विधायक

0

शिवपुरी। खबर पोहरी विधानसभा की है। जहां अब पोहरी विधानसभा के नए विधायक सुरेश धाकड राठखेडा होगे। आज पोहरी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राठखेडा ने लगातार हाथी को पटकनी देते हुए कैलाश कुशवाह को मैदान में हरा दिया है। बसपा के कैलाश कुशवाह लगातार पीछा करते रहे। और लेकिन आखरी राउण्ड तक कैलाश बढत नहीं बना पाए। जारी आंकडों में कांग्रेस के सुरेश राठखेडा को 57699 मत प्राप्त हुए है। इनका पीछा करते हुए बसपा के प्रत्याशी कैलाश कुशवाह को 50426 मत प्राप्त हुए हैे। जिसके चलते सुरेश राठखेडा 7273 मतों से विजयी हुए है। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!