शिवपुरी। जिले की पांचो विधानसभा सीटों पर भाजपा की स्थिति अत्यंत खराब सामने आई है। लेकिन इसी बीच भाजपा का सूपडा साफ होने को यशोधरा राजे सिंधिया ने बचाया और लाज बचाते हुए शिवपुरी से यशोधरा राजे ने धमाकेदार शुरूआत करते हुए बढत हासिल की जो आखरी समय तक जारी रही। यशोधरा राजे सिंधिया ने सबसे धमाकेदार जीत दर्ज कराते हुए 80404 मत हासिल कर 27679 मतों से जीत हासिल कर ली है। कांग्रेस के प्रत्याशी सिद्धार्थ लढा को महज 52725 मतों से ही संतोष करना पडा है।
Social Plugin