
कोलारस पब्लिक स्कूल की छात्रा ने से सीबीएससी मैं दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मानसी पांडेय पुत्री वीण्एसण्पांडेय ने बताया की मुझे वाली वाल खेल पसंद है जिसमे मुझे बडे स्तर पर वॉली वाल खेलने का मोका मिला।
मेरी सफलता के पीछे मेरे परिवार और मेरे शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान है खासकर मुझे होसला देने बाले मेरे मामाजी रामजी व्यास, विवेक व्यास ने मुझे बहुत होसला दिया मैं इन सब की मेहनत की बजह से आज मैंने ये मुकाम हासिल किया है।