
समाज ने अपनी 12 मांगो में अब प्रथ्क से आरक्षण की मांग भी जोड दिया है। और इस मांग को लेकर आंदोलन का केन्द्र बिन्दु शिवपुरी ही रहेगा। जिसमें संपूर्ण मध्य प्रदेश के जिला एवं तहसीलों से समाज के हजारों लोग शिवपुरी में एकत्रित होने जहां एक विशाल रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पर पहुंचक जिलाधीश को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
शिवपुरी में सफाईकर्मी पिछले दस दिनों से अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना स्थल पर डटे हुए हैं। इसी तारत य में आरक्षण की मांग को जोड़ते हुए यह विशाल रैली निकाली जा रही है।
विदित हो की शिवपुरी नगर पालिका में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों सहित स्थाई सफाई कर्मियों का नपा द्वारा शोषण किया जा रहा है। जिससे नाराज सफाई कर्मियों ने 25 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। जिसे आज 10 दिन पूर्ण होने जा रहे हैं।
इसके बाबजूद भी सफाई कर्मियों की मांगों पर शासन और प्रशासन ने कोई निर्णय नहीं लिया । जबकि नपा ने सफाई कर्मियों के काम पर वापस न लौटने पर एक सार्वजनिक सूचना प्रकाशित कराकर उन पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी। जिससे बाल्मिक समाज एक जुट होकर नपा के विरोध में आ खड़ा हुआ।
और पूरे शहर में समाज के लोगों ने काम बंद कर हड़तालियों का समर्थन दिया। वहीं पृथक से आरक्षण की मांग भी अपनी 12 सूत्रीय मांगों में जोड़ दी और इसी के चलते प्रदेश भर में बाल्मिक समाज ने आंदोलन की राह पकड़ी और शिवपुरी को अपना केन्द्र बिन्दु बनाया जहां समाज के लोग एकत्रित होकर शासन प्रशासन पर दवाब बनायेंगे।