
जानकारी के अनुसार रानी और फरजाना कुरैशी की परचूने की दुकान तलैया मौहल्ले मे है जिसके चलते पडोस में स्थित दुकान वाले से किसी वात को लेकर कल सुवह विवाद हो गया था।
इस विवाद का आरोप वर्षा धानुक पुत्री जगदीश धानुक उम्र 17 वर्ष पर लगाते हुए विवाद करने रानू और फरयाना आ गई। और विवाद करने लगी । जव वर्षा ने इस का विरोध किया और जमकर तू-तू मै-मै होने लगी।इसी कहासुनी में देवी कुर्रैर्शी भी वर्षा से विवाद करने लगे और यह कहासुनी मारपीट में बदल गई। बताया गया है कि 3 ने युवतियों ने मिलकर वर्षा की मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली । पुलिस ने वर्षा धानुक की रिर्पोट पर आरोपी रानी, फरजाना और देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।