
सरदार हरभजन सिंह के विशेष प्रयासों से ही कोठी नं. 14 के पीछे पेशनर भवन का निर्माण व सन् 2008 से नि:शुल्क हो योपैथिक चिकित्सालय का संचालन व शहर में चिकित्सा शिविर प्रतिमाह आयोजन का श्रेय भी हरभजन सिंह को जाता है।
इनके प्रयासों से पेंशनर्स का 75 वर्ष की आयु पर स मान भी प्रारंभ किया गया। पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा रविवार 27 मार्च सायं 5 बजे पेंशनर्स भवन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक पेंशनर्स से उपस्थित होने की अपील की है।