शिवपुरी- शहर के प्रसिद्ध श्री बांकड़े हनुमान मंदिर पर 5 से 11 मार्च तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है। यहां कथा प्रारंभ से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई तत्पश्चात श्रीमद् भागवत कथा मर्मज्ञ डॉ.गिरीश जी महाराज के सानिध्य में कथा का रसास्वादन कराया श्रीमद् भागवत कथा के महत्व से कराया गया। इस दौरान कथा आयोजन का लाभ, श्रवण एवं धर्मप्रेमीजनों की उपयोगिता के बारे में कथा वर्णन सहित प्रभु के जीवन सार पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान श्री बांकड़े हनुमान मंदिर महंत गिरिराज जी महाराज भी मौजूद रहे जिन्होंने मंत्रोच्चारण विधि से पूजन कराया। कथा के मु य यजमान शिवपुरी निवासी प्रॉपर्टी व्यावसाई विजय चौधरी सपरिवार है। श्री बांकड़े मंदिर पर प्रतिदिन दोप.1 बजे से सायं 5 बजे तक भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं से ओतप्रोत कथा का श्रवण और दर्शनलाभ धर्मप्रेमीजनों को मिलेगा। कथा आयोजक चौधरी परिवार ने समस्त धर्मप्रेमीजनों से इस पुण्य कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।