
उनके साथ उनकी माँ महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी थी जो मंगलम भवन में लाईफ लाईन एक्सप्रेस की तैयारियों के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए आई।
इस अवसर पर 14 वर्षीय अनन्या राजे ने सभी माता पिता से अपील की कि वह अपने बच्चों के दांतों का याल अवश्य करें। क्योंकि लापरवाही और गलत खानपान से छोटी उमर में ही बच्चों के दांत खराब हो जाते हैं। लाईफ लाईन एक्सप्रेस में मरीजों के दांतों का इलाज भी 3 अप्रैल से शुरू हो रहा है।