अपने अधिकारों के कानूनों के लिए किया जा रहा है जागरूक

शिवपुरी। मनरेगा, वन अधिकार कानून, सूचना का अधिकार एवं भोजन का अधिकार के प्रति एक जागरुकता रथ के माध्मय से पांच दिवसीय यह अभियान  27 मार्च से 31 मार्च तक चलाया जा रहा हैं। जिसमें सहरिया समुदाय के लोगों को गांव-गांव जाकर अधिकारों के प्रति समझाया जा रहा हैं। 

परहित समाज सेवा संस्था शिवपुरी के मनोज भदौरिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सहरिया समुदाय की खाद्य एवं आजीविका सुरक्षा हेतु लैगशिप कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन हो इसके लिए ब्लॉक के 65 गांव में यह अभियान चलाया जा रहा है। 

जिसके तहत सहरिया समुदाय को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुक करने के लिए मनरेगा, वन अधिकार कानून, सूचना का अधिकार कानून एव खाद्य सुरक्षा योजनाओं (भोजन का अधिकार अभियान) पर अभियान जागरुकता रथ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड नाटक माध्यम से दी जा रही हैं। 

साथ ग्रामीणों की समस्या भी संस्था द्वारा  सहरिया समुदाय की समस्याओं को भी एकत्रित किया जा रहा है। जिससे आदिवासियों समस्यायें शासन स्तर तक पहुंचाई जा सके।

इस प्रकार रही समस्यायें
शिवपुरी। वृद्व/विकलांग/विधवओं को पेंशन नियमित न मिलना, पीने के पानी की समस्या, ऑंगनवाडी पर पोषण आहार नियमित न बटना, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन नियमित न मिलना एवं राशन नियमित न मिलना आदि।

इन गांवों में पहुंचेगा रथ 
संस्था द्वारा 27 मार्च को नीमडांडा, करई, बांसखेड़ी एवं मुढैनी, 28 मार्च को डबिया, खुटैला, मौह मदपुर, गंगौरा, नयाबलारपुर एवं गड़ीबरौद पहुंचा आज 29 मार्च को चिटोरिखुर्द, अमरखौआ, बिनेगा, ठेय, एवं कांकर, 30 मार्च को नयागांव, वारां, शंकरपुर, मुडखेड़ा एवं हि मतगढ़, 31 मार्च को कलोथरा, भैंसोरा, भानगड़, गुनाया एवं गुरावल में पहुंचेगा।