शिवपुरी। बामौर कला थाना क्षेत्र के ग्राम कालीपहाड़ी में कल शाम आरोपी सुमत रजक ने एक महिला के साथ उस समय छेड़छाड़ कर दी जब वह घर में अकेली थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परवीन रजक (परिवर्तित नाम) निवासी काली पहाड़ी कल अपने घर पर अकेली थी उसका पति बाजार राशन लेने के लिए गया हुआ था तभी आरोपी सुमत रजक उसके घर में घुस आया और परवीन के साथ अश्लील छेडख़ानी कर दी।
जब पीडि़ता चिल्लाई तो आरोपी वहां से भाग निकला पति के आने के बाद पीडि़ता ने आरोपी की शिकायत थाने में कर दी।